HI-TECH SOLUTION POINT SOCIETY
THE HI-TECH SOLUTION POINT SOCIETY (REG.28)WAS ESTABLISHED AS ON MAY 17 ,2010 IN MANDI ADAMPUR NEAR BUS STAND OPP.KIRAN BISHNOI MATERNITY HOSPITAL (HISAR)HARYANA.FOR THE PURPOSE OF PROVIDING EDUCATION OF HIGH STANDARD TO THE STUDENTS AND PROVIDE THE PEOPLE ALL THE PUBLIC UTILITY FORMS AT THE REASONAL PRICE . THE MAJOR MISSION OF THE SOCIETY IS TO PROVIDE EDUCATION THE NEEDY AND WEAKER SECTION AT LOWEST FEES.
Saturday, September 25, 2010
Thursday, September 23, 2010
MANOJ KUMAR SONY CON. NO. 8950701904
आख़िरकार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म दबंग देख ही ली|दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने शाहरुख़ खान के निवेदन पर उनके घर पर ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी|खबर है कि किंग खान की पत्नी गौरी ने मलाईका अरोड़ा खान से यह गुजारिश की थी कि वह उनके बच्चों आर्यन और सुहाना के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवा दें|
मलाईका ने यह बात अरबाज़ को बताई और फिल्म की स्क्रीनिंग रखवा दी|शाहरुख़ और उनके बच्चों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह फिल्म देखी|वैसे सलमान और शाहरुख़ के रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह एक बेहतर कदम हो सकता है|
इन दोनों के बीच लगभग दो साल पहले कैटरिना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी|हम तो यही आशा करते हैंकि इन दोनों खानों के बीच की सारी कड़वाहट दूर हो जाए|
आख़िरकार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म दबंग देख ही ली|दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने शाहरुख़ खान के निवेदन पर उनके घर पर ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी|खबर है कि किंग खान की पत्नी गौरी ने मलाईका अरोड़ा खान से यह गुजारिश की थी कि वह उनके बच्चों आर्यन और सुहाना के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवा दें|
मलाईका ने यह बात अरबाज़ को बताई और फिल्म की स्क्रीनिंग रखवा दी|शाहरुख़ और उनके बच्चों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह फिल्म देखी|वैसे सलमान और शाहरुख़ के रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह एक बेहतर कदम हो सकता है|
इन दोनों के बीच लगभग दो साल पहले कैटरिना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी|हम तो यही आशा करते हैंकि इन दोनों खानों के बीच की सारी कड़वाहट दूर हो जाए|
MANOJ KUMAR SONY CON. NO. 8950701904
आख़िरकार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म दबंग देख ही ली|दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने शाहरुख़ खान के निवेदन पर उनके घर पर ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी|खबर है कि किंग खान की पत्नी गौरी ने मलाईका अरोड़ा खान से यह गुजारिश की थी कि वह उनके बच्चों आर्यन और सुहाना के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवा दें|
मलाईका ने यह बात अरबाज़ को बताई और फिल्म की स्क्रीनिंग रखवा दी|शाहरुख़ और उनके बच्चों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह फिल्म देखी|वैसे सलमान और शाहरुख़ के रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह एक बेहतर कदम हो सकता है|
इन दोनों के बीच लगभग दो साल पहले कैटरिना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी|हम तो यही आशा करते हैंकि इन दोनों खानों के बीच की सारी कड़वाहट दूर हो जाए|
आख़िरकार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म दबंग देख ही ली|दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने शाहरुख़ खान के निवेदन पर उनके घर पर ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी|खबर है कि किंग खान की पत्नी गौरी ने मलाईका अरोड़ा खान से यह गुजारिश की थी कि वह उनके बच्चों आर्यन और सुहाना के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवा दें|
मलाईका ने यह बात अरबाज़ को बताई और फिल्म की स्क्रीनिंग रखवा दी|शाहरुख़ और उनके बच्चों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह फिल्म देखी|वैसे सलमान और शाहरुख़ के रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह एक बेहतर कदम हो सकता है|
इन दोनों के बीच लगभग दो साल पहले कैटरिना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी|हम तो यही आशा करते हैंकि इन दोनों खानों के बीच की सारी कड़वाहट दूर हो जाए|
Tuesday, September 21, 2010
पिछले अरसे बाद ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म के प्रोमो ने मुझमें इतनी दिलचस्पी जगाई है कि मैं उसका पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बेताब हूं. मुझे इस बात का अनुमान नहीं है कि फिल्म अच्छी होगी या बुरी. संभावना तो यही है कि फिल्म चलताऊ ही होगी. हाल ही में इस तरह की दो फिल्में आई थीं और वे दोनों भी ऐसी ही थीं. यह अलग बात है कि उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे.
उनमें से एक आमिर खान की फिल्म थी, जिसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद आमिर ने मार्केटिंग के महारथी का रुतबा हासिल कर लिया. इसकी एक वजह यह भी रही कि आमिर ने शाहरुख खान की सल्तनत में सेंध लगा दी थी. शाहरुख खान ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्म में अपने जाने-पहचाने रंग-ढंग के साथ मौजूद थे, लेकिन इस फिल्म के प्रदर्शन के महज दो हफ्तों बाद रिलीज हुई आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. देखते ही देखते सभी का ध्यान सुरिंदर साहनी से हटकर संजय सिंघानिया पर केंद्रित हो गया. मेरी नजर में दोनों ही फिल्में सामान्य थीं, लेकिन आमिर की फिल्म बहुत बड़ी हिट हो गई. साथ ही इसने बॉलीवुड को कामयाबी का एक नया मंत्र भी दे दिया- खूनखराबे से भरा ‘तमिल तड़का’.
इसकी सफलता के बाद इसी शैली की एक और फिल्म आई, लेकिन वह तमिल के बजाय तेलुगू मूल की थी- वांटेड. आप इससे बुरी किसी दूसरी फिल्म की कल्पना नहीं कर सकते. कमजोर कहानी, ढीली बुनावट, बिना किसी कुशलता के एक साथ नत्थी कर दिए गए अलग-अलग बिखरे हुए हिस्से. इसके बावजूद अगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए तो उसकी वजह थे सलमान खान. सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में परदे पर आए थे और उनका यही जादू काम कर गया. स्क्रीन पर सलमान का होना ही काफी होता है.
उनमें से एक आमिर खान की फिल्म थी, जिसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद आमिर ने मार्केटिंग के महारथी का रुतबा हासिल कर लिया. इसकी एक वजह यह भी रही कि आमिर ने शाहरुख खान की सल्तनत में सेंध लगा दी थी. शाहरुख खान ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्म में अपने जाने-पहचाने रंग-ढंग के साथ मौजूद थे, लेकिन इस फिल्म के प्रदर्शन के महज दो हफ्तों बाद रिलीज हुई आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. देखते ही देखते सभी का ध्यान सुरिंदर साहनी से हटकर संजय सिंघानिया पर केंद्रित हो गया. मेरी नजर में दोनों ही फिल्में सामान्य थीं, लेकिन आमिर की फिल्म बहुत बड़ी हिट हो गई. साथ ही इसने बॉलीवुड को कामयाबी का एक नया मंत्र भी दे दिया- खूनखराबे से भरा ‘तमिल तड़का’.
इसकी सफलता के बाद इसी शैली की एक और फिल्म आई, लेकिन वह तमिल के बजाय तेलुगू मूल की थी- वांटेड. आप इससे बुरी किसी दूसरी फिल्म की कल्पना नहीं कर सकते. कमजोर कहानी, ढीली बुनावट, बिना किसी कुशलता के एक साथ नत्थी कर दिए गए अलग-अलग बिखरे हुए हिस्से. इसके बावजूद अगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए तो उसकी वजह थे सलमान खान. सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में परदे पर आए थे और उनका यही जादू काम कर गया. स्क्रीन पर सलमान का होना ही काफी होता है.
मुम्बई। हिन्दी फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए ये दीवाली कुछ चौंकाने वाली बात सामने ले कर आई है। दरअसल, सलमान खान ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर उन्हें दिवाली के मौके पर बधाई भेजा है।
पढ़ें: शाहरुख-सलमान जंग पर प्रीति खामोश
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही, कैटरीना कैफ की जन्मदिन के पार्टी के मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान के बीच गेम शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ और ‘दस का दम’ को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई थी, और इसके बाद ये मामला काफी गर्माया था।
शाहरुख और सलमान के बीच इस मनमुटाव पर चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने आईबीएन-7 से खास बातचीत के मौके पर शाहरुख को दिवाली की बधाई दी।
पढ़ें: शाहरुख-सलमान जंग पर प्रीति खामोश
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही, कैटरीना कैफ की जन्मदिन के पार्टी के मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान के बीच गेम शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ और ‘दस का दम’ को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई थी, और इसके बाद ये मामला काफी गर्माया था।
शाहरुख और सलमान के बीच इस मनमुटाव पर चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने आईबीएन-7 से खास बातचीत के मौके पर शाहरुख को दिवाली की बधाई दी।
This Agreement is made between M/s Bal Sewa Sangh, Vaisali Nagar, Jaipur, Rajasthan, hereinafter called M/s Bal Sewa Sangh herein act as Medical Advisor and the advisor will be responsible to various activities. Dr. Sanjeev Khattar (BA/MS) look after all the activities whose Registration No. is 18346.
This Advisor is being appointed by M/s Bal Sewa Sangh, hereinafter and will act as Medical Advisor and will be responsible for the organizing and conducting the MMR/Typhied Vaccination Camps organized in Hisar Vicinity only. The Plan shall be decided by the 6 months or as per the need. Advisor is ready to take up the assignments set out in scope of wor in consideration of the remuneration and other terms and conditions as a stipulated below :-
This Advisor is being appointed by M/s Bal Sewa Sangh, hereinafter and will act as Medical Advisor and will be responsible for the organizing and conducting the MMR/Typhied Vaccination Camps organized in Hisar Vicinity only. The Plan shall be decided by the 6 months or as per the need. Advisor is ready to take up the assignments set out in scope of wor in consideration of the remuneration and other terms and conditions as a stipulated below :-
Monday, September 20, 2010
Subscribe to:
Comments (Atom)


