Thursday, September 23, 2010

MANOJ KUMAR SONY CON. NO. 8950701904
आख़िरकार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म दबंग देख ही ली|दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने शाहरुख़ खान के निवेदन पर उनके घर पर ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी|खबर है कि किंग खान की पत्नी गौरी ने मलाईका अरोड़ा खान से यह गुजारिश की थी कि वह उनके बच्चों आर्यन और सुहाना के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवा दें|

मलाईका ने यह बात अरबाज़ को बताई और फिल्म की स्क्रीनिंग रखवा दी|शाहरुख़ और उनके बच्चों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह फिल्म देखी|वैसे सलमान और शाहरुख़ के रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह एक बेहतर कदम हो सकता है|

इन दोनों के बीच लगभग दो साल पहले कैटरिना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी|हम तो यही आशा करते हैंकि इन दोनों खानों के बीच की सारी कड़वाहट दूर हो जाए|

9 comments:

  1. बैनर : श्री अष्टविनायक सिनेविजन लि., अरबाज खान प्रोडक्शन्स
    निर्माता : ढिलिन मेहता, अरबाज खान, मलाइका अरोरा
    निर्देशक : अभिनव कश्यप
    कलाकार : सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सोनू सूद, विनोद खन्ना, डिम्पल कपाड़िया, महेश मांजरेकर, ओम पुरी, टीनू आनंद
    रेटिंग:3
    'दबंग' जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फिल्म एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमें सलमान ने एक भ्रष्ट पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। वांटेड और गर्व के उलट सलमान इस फिल्म में पुलिस की ताकत का गलत तरीके से इस्तेमाल करते नज़र आते हैं।
    दबंग में सलमान ने देसी रॉबिन हुड की भूमिका निभाई है जिसका नाम है चुलबुल पाण्डेय। चुलबुल बने सलमान के मुंह से 'हम यहां के रॉबिन हुड पाण्डेय हैं'डायलॉग सुनने में बेहद दिलचस्प लगता है|सलमान पर चुलबुल पाण्डेय का किरदार बेहद जंचता है जिन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज़ में इस केरेक्टर को बहतरीन ढंग से पेश किया है। सलमान ने इस केरेक्टर में फिट बैठने के लिए मूंछें भी रखी जिससे उनके केरेक्टर को निर्भीक दिखाने में मदद मिली है।

    ReplyDelete
  2. फिल्म दबंग की कहानी उलझे हुए रिश्तों पर आधारित है। चुलबुल की माँ अपने पहले पति की मौत के बाद प्रजापति पाण्डेय(विनोद खन्ना)से दूसरी शादी करती है। चुलबुल की अपने सौतेले पिता प्रजापति पाण्डेय(विनोद खन्ना)और सौतेले भाई मानकचंद(अरबाज़ खान)से बिलकुल नहीं पटती इसलिए वह उनसे अपने रास्ते अलग कर लेता है।
    छेदी सिंह(सोनू सूद)एक विलेन के रूप में नज़र आए हैं जो अपने राजनीतिक हित साधने के लिए चुलबुल के भाई के कान भर देता है और दूर से खड़ा होकर तमाशा देखता है।
    सोनाक्षी का अभिनय ठीक ठाक है। सोनाक्षी ने फिल्म में राज्जो की भूमिका निभाई है| उनके लिए फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं है|समय समय पर वह चुलबुल की जिंदगी में आती हैं और चुलबुल की जिंदगी में उनके आने से कुछ बदलाव आने लगते हैं।

    ReplyDelete
  3. वह उसकी जिंदगी में प्यार के रंग भरने में कामयाब होती हैं। पहली फिल्म होने के नाते सोनाक्षी अपने किरदार के साथ न्याय करने में कामयाब रही हैं। दबंग में विनोद खन्ना,ओम पूरी और डिंपल कपाडिया जैसे सीनियर कलाकारों ने भी बढियां अदाकारी की है।
    दबंग के म्यूजिक की बात की जाए तो इसका देसीपन इसकी खासियत है|फिल्म का म्यूजिक कम्पोज़ किया है साजिद वाजिद ने। मलाईका का सेक्सी आईटम नंबर मुन्नी बदनाम हुई...भी ललित द्वारा कम्पोज़ किया गया बेहतरीन गाना है। वैसे देखा जाये तो दबंग एक कम्प्लीट मसाला मूवी है जिसमें मनोरंजन के नाम पर दर्शकों को सबकुछ देखने को मिलेगा।
    फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है मगर सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोविंग को यह फिल्म पसंद आएगी। एक्शन सींस की बात की जाए तो क्लाइमेक्स में सोनू सूद और सलमान पर फिल्माया गया एक्शन सीन बेहतरीन है।

    ReplyDelete
  4. डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने अपना काम बखूबी किया है और दबंग को सभी मनोरंजन के मसालों के साथ पेश किया है। फिल्म में कास्टिंग परफेक्ट है और सभी कलाकार अपने किरदारों में फिट बैठते हैं। फिल्म में खासतौर पर सलमान द्वारा बोले गए डायलॉग दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं।
    सलमान द्वारा चश्मा पहनने का अंदाज़ और गानों पर अलग तरह का डांस भी फिल्म में काफी दिलचस्पी पैदा करता है। सिनेमेटोग्राफी अच्छी है मगर एडिटिंग और अच्छी हो सकती थी। एक्शन सींस की एडिटिंग बहुत ही बढियां तरीके से की गई है मगर फिल्म की लंबी थोड़ी कम की जा सकती था।

    ReplyDelete
  5. वैसे कुल मिलकर देखा जाए तो तो फिल्म में कोई नयापन तो नहीं है मगर सलमान की फिल्म होने के नाते यह फिल्म हिट है। सलमान अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उनके फैंस उन्हें जिस अंदाज़ में देखना पसंद करते हैं यह उसी तरह की फिल्म है। मगर इसे फैमिली फिल्म नहीं कहा जा सकता क्योंकि फिल्म में हिंसा ज्यादा है। तो अगर आप सलमान के बहुत बड़े फैन हैं तो यह फिल्म आपको बिलकुल निराश नहीं करेगी।

    ReplyDelete
  6. इसमें कोई शक नहीं है कि दबंग इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है|अब जब सफलता इतनी बड़ी है तो जाहिर है इसका जश्न भी उतना ही बड़ा होगा|सलमान इस फिल्म की सफलता के जश्न में एक शानदार पार्टी देना कहते हैं|


    अब इस ग्रांड पार्टी में कौन-कौन से सितारे सलमान की गेस्ट लिस्ट में शामिल होंगे यह भी आपको बता दें|सलमान की इस पार्टी में अगर आपको लगता है कि शाहरुख़ खान को आमंत्रित किया जाएगा तो आप गलत हैं क्योंकि उन्हें इस पार्टी में नहीं बुलाया जाएगा|

    ReplyDelete
  7. मगर सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस पार्टी में पूरे बच्चन परिवार को न्यौता भेजा गया है|अब सवाल यह उठता है कि क्या बच्चन परिवार कि बहु ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपने पूर्व प्रेमी सलमान की पार्टी में जाएंगी|वैसे अगर ऐश ऐसा करती हैं तो वह नर्गिस की राह पर चल पड़ेंगी जिन्होंने अपने पूर्व प्रेमी के बेटे की शादी में शिरकत की थी|

    ReplyDelete
  8. नर्गिस और राज कपूर के इश्क के खूब चर्चे थे मगर इन दोनों के ब्रेक अप के बाद भी नर्गिस अपने पति सुनील दत्त के साथ ऋषि कपूर की शादी में बे झिझक गयीं थीं|अब देखना यह है कि ऐश सलमान की पार्टी में शिरकत करती हैं या नहीं|

    ReplyDelete
  9. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। वॉलीबाल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भोडिया बिश्नोइयान ने सीसवाल को और कोहली ने सदलपुर को हराया। कबड्डी ओपन पुरुष वर्ग में आदमपुर ने सदलपुर को, कोहली ने खैरमपुर को, दड़ौली ने चूली बागडिय़ान को शिकस्त दी। सेमीफाइनल में आदमपुर ने सीसवाल को व दड़ौली ने कोहली को हराया। कबड्डी अंडर- 16 पुरुष वर्ग में आदमपुर ने चूली बागडिय़ान को, खैरमपुर ने मोडाखेड़ा को हराया। सेमीफाइनल में आदमपुर ने सीसवाल को व दड़ौली ने खैरमपुर को हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण भांभू ने रिबन काटकर किया।

    ReplyDelete